जालंधर में 50 लाख की अफीम जब्त

जालंधर में 50 लाख की अफीम जब्त

जालंधर : जालंधर जिले के नकोदर इलाके से पुलिस ने एक ट्रक से बीस किलो अफीम बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत 50 लाख रुपए है। पुलिस ने इसके साथ ही ट्रक और एक एक कार भी जब्त किया है।

जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (देहात) यूरिंदर सिंह हेयर ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले के नकोदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से बीस किलो अफीम बरामद किया गया। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है।

हेयर ने कहा कि इस सिलसिले में हरबंस लाल उर्फ लाली, कुलविंदर सिंह, हरजीत सिंह, पिंदर सिंह और स्टीफन को गिरफ्तार किया गया है। स्टीफन नवांशहर जिले का जबकि अन्य सभी जालंधर के रहने वाले हैं। लाली इनका सरगना था। इन लोगों को रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 18:29

comments powered by Disqus