जालंधर में जबरदस्त ठंड - Zee News हिंदी

जालंधर में जबरदस्त ठंड



जालंधर  : शहर में सुबह धूप निकलने के बावजूद धीरे-धीरे सर्द हवाएं चलने के कारण कंपकंपी वाली ठंड से लोगों का बुरा हाल है। जिले का आदमपुर आज पंजाब में सबसे अधिक ठंड इलाका रहा जहां का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

 

आमदपुर स्थित वायुसेना के मौसम विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि आज का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । हालांकि कल न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था ।

 

सुबह से हालांकि धूप खिली हुई है जिससे लोगों को ठंडी हवा से थोडी राहत है । हालांकि पिछले कई दिनों से रोजाना शाम के वक्त ठिठुरन वाली ठंड बढ़ जाती है । विभाग के अनुसार, आसपास के राज्यों में होने वाले हिमपात की वजह से यहां ठंड का असर बढ़ जाता है ।

 

विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक इस ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है । इस बीच विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान जालंधर में आसमान साफ रहेगा । हालांकि अन्य इलाकों में बादल छाये रहने तथा कोहरे की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 12:02

comments powered by Disqus