जालंधर में बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड - Zee News हिंदी

जालंधर में बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड

जालंधर : जालंधर में बारिश और बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का कहर जारी है इस बीच अधिकतम तापमान में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी है । दूसरी ओर कल शाम के बाद से यहां नौ मिमी बारिश दर्ज की गयी है ।

 

जालंधर के आदमपुर स्थित वायु सेना के मौसम विभाग ने बताया कि रविवार के मुकाबले सोमवार के अधिकतम तापमान में बडी गिरावट दर्ज की गयी है और सोमवार का अधिकतम तापमान यहां 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । कल का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।

 

विभाग के अनुसार सोमवार का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कल के मुकाबले कुछ अधिक है । रविवार का न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था ।

 

दूसरी ओर जालंधर में शनिवार की रात से बारिश लगातार जारी है । इस बारिश और जम्मू कश्मीर में हुए हिमपात की वजह से पिछले तीन दिनों से कंपकंपी और ठिठुरन वाली ठंड से लोग बेहाल हैं । विभाग ने बताया कि कल शाम से सोमवार सबह तक नौ मिमी बारिश दर्ज की गयी है जबकि शनिवार की रात से अबतक यहां 34 मिमी बारिश दर्ज की गयी है ।

 

उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति जारी रहेगी और ठंड से लोगों को निजात नहीं मिलेगी । अगले 24 घंटों के पूर्वानुमान में कहा गया है कि इलाके में कहीं कहीं कोहरा छाये रहने और कहीं कहीं बौछारें पडने की संभावना है । कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाये रहेंगे । (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 13:07

comments powered by Disqus