Last Updated: Monday, January 30, 2012, 06:04
जालंधर : जालंधर में ठंडी हवा चलने के कारण कंपकंपाने वाली सर्दी जारी है और पिछले तीन दिनों से तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है । दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्द हवा चलने के कारण ठंड से निजात नहीं मिल रही है।
जालंधर के आदमपुर स्थित वायुसेना के मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो रविवार के मुकाबले कम है ।
रविवार का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था । सोमवार का अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।
जालंधर में सोमवार सुबह से धूप निकली लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन वाली ठंड जारी रही । शाम के वक्त धूप के जाने और हवा से लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है ।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में कहा है कि आम तौर पर मौसम साफ रहेगा । कहीं कहीं कोहरा और आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 11:34