Last Updated: Monday, March 4, 2013, 11:29

जालंधर : पंजाब के जालंधर जिले में आज सुबह एक स्कूल वैन और ईंटों से भरे एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में 12 स्कूली बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य बच्चे घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा नकोदर के नजदीक लाम्भ्रा के जहीरा गांव में हुआ।
उन्होंने बताया कि निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हादसे के समय वैन में अपने स्कूल जा रहे थे। दुर्घटना में स्कूल वैन के चालक की भी मौत हो गई। जालंधर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक :डी: राजेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा जहीरा गांव में उस समय हुआ जब स्कूली वाहन बच्चों को अकाल अकादमी ले जा रहा था। बताया जाता है कि वैन में करीब 30 बच्चे सवार थे जो रास्ते में ईंटों से भरे ट्रक से टकरा गई। जिस क्षेत्र में हादसा हुआ, उसे दुर्घटना संभावित बताया जाता है। घायल बच्चों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 09:52