Last Updated: Monday, September 26, 2011, 06:29
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में चार जून को हुए लाठीचार्ज में घायल राजबाला की सोमवार को मौत हो गई.
4 जून की रात दिल्ली रामलीला मैदान में स्वामी रामदेव के समर्थकों पर दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें 51 वर्षीय राजबाला बुरी तरह जख्मी हो गई थी.
घायल राजबाला को जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी.
पुलिस कार्रवाई में राजबाला की गर्दन, पीठ, रीढ़ की हड्डी में और पैर पर गंभीर चोटें आईं थीं.
गुड़गांव की रहने वाली राजबाला गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी. उसकी गर्दन से नीचे पूरे शरीर में पक्षाघात था. पांच जून को राजबाला की गर्दन का ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद भी उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी.
जब वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी तब योगगुरु बाबा रामदेव उनसे मिलने अस्पताल में आए थे.
First Published: Monday, September 26, 2011, 11:59