Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 03:07

अलवर: अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में बुधवार करीब डेढ सौ फीट गहरे बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे को जिंदा नहीं बचाया जा सका।
बानसूर के थानाधिकारी राजवीर सिंह के अनुसार आपदा प्रबंधन दल ने पंकज पुत्र अमर चंद को गुरुवार सुबह निकाला और मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करवा कर शव को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया। गौरतलब है कि पंकज अपने मित्रों के साथ खेलते समय डेढ सौ फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 15:21