जिंदाल के MLA हॉस्टल में ठहरने का सबूत नहीं: पाटिल

जिंदाल के MLA हॉस्टल में ठहरने का सबूत नहीं: पाटिल

मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि ऐसा कोई रिकार्ड नहीं है कि पिछले महीने दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबु जिंदाल 2006 में राज्य मंत्री फौजिया खान के एमएलए हॉस्टल रूम में ठहरा था।

विपक्ष के नेता एकनाथ खड्से ने खान का इस्तीफा मांगते हुए उस आरोप का जिक्र किया था कि जिसमें कहा गया है कि जिंदाल खान को आवंटित हास्टल में ठहरा था।

राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा का जवाब देते हुए पाटिल ने कहा कि जिंदाल को पकड़ने पर जांच एजेंसियों की सराहना किए जाने के बदले विपक्ष आरोप लगा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई रिकार्ड नहीं है कि जिंदाल एमएलए हास्टल में ठहरा था। उन्होंने कहा कि वास्तव में हास्टल धर्मशाला है जहां पार्टी कार्यकर्ता भी ठहरते रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 20:01

comments powered by Disqus