Last Updated: Monday, June 3, 2013, 11:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोऋषिकेश (उत्तराखंड): उत्तराखंड के नैनीताल के जिम जिम कार्बेट बाघ अभयारण्य में तीन बाघों की मौत की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में जांच हो रही है कि एक हफ्ते के भीतर आखिर इन तीन बाघों की मौत कैसे हुई।
जिम कार्बेट में बीते एक सप्ताह के भीतर बाघ का तीसरा शव मिला था। 27 मई को अभयारण्य में एक तलाब के पास एक मादा बाघ का सड़ा गला शव और इसके दो दिन बाद 29 मई को रामनगर के पश्चिमी तराई के जंगलों में एक अन्य बाघ मृत मिला था। गौरतलब है कि भारत में बाघों की कुल आबादी 1,706 है, जिनमें से लगभग 170-200 बाघ कार्बेट अभयारण्य में हैं।
First Published: Monday, June 3, 2013, 11:39