जिला पदाधिकारियों के साथ बैठेंगे मुलायम

जिला पदाधिकारियों के साथ बैठेंगे मुलायम

जिला पदाधिकारियों के साथ बैठेंगे मुलायमलखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथा प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 29 अक्तूबर को राज्य में पार्टी की सभी जिला तथा महानगर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां बताया कि पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 29 अक्तूबर को दल के सभी जिला तथा महानगर इकाई के अध्यक्षों एवं महासचिवों के साथ प्रदेश मुख्यालय पर बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में विधानसभा क्षेत्रवार चल रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य की प्रगति, विधानसभा क्षेत्रवार कार्यकर्ता सम्मेलनों के आयोजन की स्थिति, बूथ कमेटियों को सक्रिय करने के लिये हो रहे प्रयासों तथा जिला पार्टी कार्यालयों में जन समस्याओं के समाधान के लिये की गयी व्यवस्थाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 19:48

comments powered by Disqus