Last Updated: Friday, November 2, 2012, 12:49
बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के इज्जतनगर क्षेत्र में कथित आन की खातिर दो लोगों ने अपने बहनोई की हत्या करने के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
सैदपुर निवासी शौकत (32) अपने भतीजे हशमुद्दीन के साथ मोटरसाइकिल से सागबाड़ी स्थित एक मजार पर जियारत करके कल शाम लौट रहा था। रास्ते में झाड़ियों में घात लगाये बैठे चार हमलावरों ने शौकत पर गोली चलायी, जो उसके कंधे में लगी।
उन्होंने बताया कि हशमुद्दीन ने शौकत को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार किये। शौकत को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक कत्ल करने वालों में शौकत के साले आरिफ और राशिद भी शामिल थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वे इज्जतनगर थाने में पहुंच गये और कुबूल किया कि वे अपनी बहन द्वारा परिवार की मर्जी के खिलाफ छह महीने पहले शौकत से शादी करने को लेकर रंजिश रखते थे जिसके चलते उन्होंने अपने बहनोई को मार डाला।
उन्होंने बताया कि शौकत पर इससे पहले भी दो बार हमला हो चुका था लेकिन हमलावरों से रिश्तेदारी होने के कारण उसने पुलिस से शिकायत नहीं की थी। बहरहाल, पुलिस ने आरिफ और राशिद को गिरफ्तार कर बाकी हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 12:49