Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 09:10

टीकमगढ़ : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने अपनी हवस मिटाने के लिए रिश्तों को तार-तार कर दिया। जीजा ने अपनी साली को ही साथी के साथ मिलकर अपहृत कर बंधक बनाया और हवस का शिकार बना डाला।
जानकारी के अनुसार पलेरा थाना क्षेत्र के टोरिया गांव में सुरेंद्र सिंह ने अपने साथी रवींद्र सिंह ठाकुर के साथ मिलकर अपनी साली को अगवा कर लिया और एक कमरे में 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा। किशोरी का आरोप है कि उसके साथ जीजा व उसके साथी ने बलात्कार किया है।
पलेरा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) संजय कुमार ने बताया है कि किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 09:10