जीजेएम के शीर्ष नेता गिरफ्तार, दार्जिलिंग में जनजीवन प्रभावित । Two top GJM leaders arrested; normal life hit in Darjeeling hills

जीजेएम के शीर्ष नेता गिरफ्तार, दार्जिलिंग में जनजीवन प्रभावित

जीजेएम के शीर्ष नेता गिरफ्तार, दार्जिलिंग में जनजीवन प्रभावितदार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) : गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के कार्यकारी सदस्य समेत जीजेएम के दो शीर्ष नेताओं को उनके खिलाफ आगजनी के पुराने लंबित मामलों में आज यहां गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि जीटीए के सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रभारी और जीजेएम के सहायक सचिव बेनोय तमांग को कलिमपोंग उपमंडल में सिक्किम-पश्चिम बंगाल सीमा के निकट राम्बी से गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि तमांग को इलाके में पुलिस की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। उन्हें आगजनी संबंधी मामलों में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर जीटीए के एक अन्य सदस्य और जीजेएम के नेता सतीश पाखरेल को कलिमपोंग में एक विभिन्न स्थान से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पाखरेल को उसके खिलाफ लंबित पुराने पुलिस मामलों में गिरफ्तार किया गया था। तमांग और पाखरेल की गिरफ्तारी के साथ ही दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर शुरू हुए अनिश्चितकालीन बंद के बाद से गिरफ्तार किए गए जीटीए के सदस्यों की संख्या 13 हो गई है।

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के दो अन्य सदस्यों को आज तड़के कलिमपोंग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई से अब तक दार्जिलिंग में जीजेएम के नेताओं एवं सदस्यों और बंद समर्थकों समेत कुल 685 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में सामान्य जनजीवन आज भी प्रभावित रहा। दुकानें, व्यापारिक संस्थान, कार्यालय, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।

दो दिवसीय ‘रास्ता जनता’ कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में जीजेएम के समर्थक शहर की मुख्य सड़कों में उमड़ आए और उन्होंने गोरखालैंड की मांग करते हुए नारे लगाए। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि दार्जिलिंग शहर में जारी बारिश और तूफान थम गया है। बारिश के कारण सड़कों पर टूटकर गिरे पेड़ों को अभी तक हटाया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 11:05

comments powered by Disqus