`जीन्स-टीशर्ट पहनकर कॉलेज न जाएं लड़कियां`

`जीन्स-टीशर्ट पहनकर कॉलेज न जाएं लड़कियां`

बिजनौर: जाटों के एक संगठन ने समुदाय की लड़कियों के जीन्स और टी-शर्ट पहनकर कालेज जाने पर सख्त आपत्ति जाहिर करते हुए भारतीय संस्कृति के खिलाफ जारी इस चलन के विरोध में आगामी आठ अगस्त से एक अभियान चलाने का फैसला किया है।

राष्ट्रीय जाट महासंघ नामक इस संगठन की कल हल्दौर में हुई पंचायत में इसके राष्ट्रीय महासचिव नृपेन्द्र देशवाल ने कहा कि जीन्स और टी-शर्ट भारतीय संस्कृति के अनुरूप पहनावा नहीं है, और अपने तरीके से रहने की आजादी के नाम पर पहनी जाने वाली यह पोशाक अक्सर महिलाओं के लिये ही शर्मिन्दगी का सबब बनती है।

उन्होंने कहा कि विकृत होते समाज में महिलाएं अपनी इज्जत अपने हाथ के सच को अपनाते हुए शालीन पोशाक पहनें ताकि उन्हें छेड़खानी और दूसरी अभद्र घटनाओं को न्यौता देने का दोषी नहीं माना जाए।

देशवाल ने कहा कि उनका संगठन आगामी आठ अगस्त से एक अभियान शुरू करेगा जिसमें जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न कालेजों तथा सह-शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो से मुलाकात करके उनसे अपने स्कूल में शालीन पहनावा तय करने का आग्रह किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानाचार्यो से अपने छात्र-छात्राओं के लिये एक शालीन पोशाक निश्चित करने को कहा जाएगा। इसके अलावा लड़कियों के जीन्स और टीशर्ट पहनकर कालेज जाने के चलन के खिलाफ शहर में पदयात्रा भी निकाली जाएगी।’

महासंघ के जिला अध्यक्ष विवेक चौधरी ने कहा कि उनका संगठन लड़कियों द्वारा कालेज तथा स्कूलों में मोबाइल फोन ले जाने के भी खिलाफ है, क्योंकि इससे अनेक तरह की बुराइयों को बढ़ावा मिलता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 12:50

comments powered by Disqus