जुलूस मामला: मनसे नेता के खिलाफ मामला

जुलूस मामला: मनसे नेता के खिलाफ मामला


मुंबई : गिरगांव से आजाद मैदान तक बिना पुलिस अनुमति के कथित रूप से मार्च निकालने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सचिव शिरीष सावंत तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि पुलिस इस सवाल को टाल गई कि क्या अन्य की सूची में मनसे प्रमुख राज ठाकरे का नाम भी शामिल किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मनसे महासचिव शिरीष सावंत तथा अन्य के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर बंबई पुलिस कानून की धारा 37 (1) तथा 135 के तहत डीबी मार्ग थाने में मामला दर्ज किया गया है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आजाद मैदान की हिंसा को लेकर आज यहां गिरगांव चौपाटी से आजाद मैदान तक अपने हजारों समर्थकों के मार्च की अगुवाई की और बाद में जनसभा की।

पुलिस ने मनसे को आजाद मैदान में जनसभा करने की इजाजत तो दी थी लेकिन शांति भंग होने की आशंका से गिरगांव चौपाटी से मार्च की अनुमति नहीं दी थी। पुलिस ने ठाकरे या उनके समर्थकों को गिरफ्तार करने का प्रयास नहीं किया। मुम्बई पुलिस आयुक्त ने उन्हें हटाने की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना :मनसे: की मांग पर कहा कि उन्हें ऐसी ही उम्मीद थी और उन्होंने बिना अनुमति के मार्च निकालने पर मनसे के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 22:56

comments powered by Disqus