Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 15:46

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की 68 रेलगाड़ियों में जून तक डिब्बों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी जाएगी। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए ऐसा करने का निर्णय किया गया है।
रेलगाड़ी खंड के निदेशक एचएस आनंद ने कहा कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जून से पहले हम आठ डिब्बों वाली रेलगाड़ी शुरू करेंगे। शुरुआत 68 रेलगाड़ियों के साथ की जाएगी। डिब्बों की संख्या ब्रॉड गेज पर चलने वाली रेलगाड़ियों में बढ़ाई जाएगी।
दिल्ली मेट्रो के 190 किलोमीटर लम्बे रेलमार्ग में से 60 किलोमीटर स्टैंडर्ड गेज का तथा 130 किलोमीटर ब्रॉडगेज का है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा कि 200 मेट्रो रेलगाड़ियों में से अभी 100 रेलगाड़ियों में छह डिब्बे और शेष 100 में चार डिब्बे हैं। आनंद ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में बिना पहिये वाली रेलगाड़ी चलाने का विचार किया जा रहा है। इस पर हालांकि अभी फैसला लिया नहीं गया है। यदि इसमें लागत कम आएगी तभी इस विचार पर आगे बढ़ा जाएगा।
First Published: Thursday, January 12, 2012, 21:16