Last Updated: Friday, March 1, 2013, 14:19

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को कांसी देने के मुद्दे पर शुक्रवार को हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई।
सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के सदस्यों और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एकमात्र सदस्य ने भी उनकी मांग का समर्थन किया।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव चाहते हैं। नेकां नेता नासिर असलम वनी और माकपा नेता यूसुफ तारिगामी ने भी इसका समर्थन किया। विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की, लेकिन उनका हंगामा जारी रहा, जिसके कारण उन्होंने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 14:19