जेएंडके: आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी

जेएंडके: आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी


श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में काजीगुंद इलाके के एक गांव में बुधवार को सुरक्षा बलों तथा उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद नौ राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों और पुलिस ने काजीगुंद इलाके के लामाद गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि छिपे हुए उग्रवादियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ है लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष के लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है।

सेना के सूत्रों ने बताया कि एक या दो उग्रवादी इलाके में छिपे हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 14:08

comments powered by Disqus