Last Updated: Monday, October 24, 2011, 12:12
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक ठिकाने पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने यहां से 100 किलोमीटर दूर तेकीपुर-अंदरबाग वन क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया।
इस कार्रवाई में छह माइन, 15 डेटोनेटर, तीन आरपीजी बूस्टर, कई हथगोले, यूएमजी के 48 चक्र और एक-47 का असला बरामद किया गया। इसके साथ ही लगभग 60 किलो चावल और 30 किलो गेंहू भी बरामद किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 17:42