Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 13:41
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंडवारा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में गुरुवार को तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया। थलसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस.बरार ने बताया कि इन आतंकवादियों को उस वक्त मारा गया जब पुलिस के सहयोग से 21 राष्ट्रीय राइफल्स ने हंडवारा के जचलदारा गांव के पास जंगली इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान छेड़ा।
उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा बल आतंकवादियों के ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे तो दहशतगर्दों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी शुरू की और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता नहीं चल सका है क्योंकि अभियान अब भी जारी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 19:11