जेएंडके: मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर

जेएंडके: मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गए। सेना के अधिकारी ने बताया कि साधपोरा में सेना एवं पुलिस की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान में आतंकी ढेर हुए।

अधिकारी ने कह कि ये आतंकवादी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के सदस्य थे और यह मुठभेड़ 13 घंटों से अधिक समय तक चली। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर छापा मारा। सोपोर क्षेत्र में दो अभियानों में गुरूवार को तीन आतंकवादी मारे गये थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 18:53

comments powered by Disqus