जेएंडके में सरपंच की गोली मारकर हत्या

जेएंडके में सरपंच की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर : संदिग्ध उग्रवादियों ने सोमवार रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस से ताल्लुक रखने वाले एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने गुलाम मोहम्मद लोन (45) की कुलपोरा गांव में उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि नेशनल कांफ्रेंस से जुड़े लोन की मौके पर ही मौत हो गई। किसी भी उग्रवादी गुट ने अब तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि उग्रवादियों ने अप्रैल 2011 में घाटी में पंचायत चुनाव के बाद से कई पंचायत सदस्यों को निशाना बनाया है और छह की हत्या कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 00:00

comments powered by Disqus