जेएंडके: सुरक्षा बलों के खिलाफ 304 मामले - Zee News हिंदी

जेएंडके: सुरक्षा बलों के खिलाफ 304 मामले


जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर में बीते तीन साल में सुरक्षा बलों के खिलाफ 304 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज हुईं। सोमवार को राज्य विधान सभा को इसकी जानकारी दी गई। राज्य सरकार ने एक लिखित जवाब में विधानसभा को बताया कि सुरक्षा बलों के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

 

इनमें से 164 प्राथमिकियां जम्मू डिविजन में दर्ज की गईं जबकि 140 मामले कश्मीर डिविजन में दर्ज हैं। इसके अलावा 36 मामले श्रीनगर जिले और 15 मामले बारामूला जिले में दर्ज हैं। सोपोर में 14 मामले दर्ज हैं। सरकार ने कहा कि 304 प्राथमिकियों में से 230 मामले राज्य की अलग-अलग अदालतों में स्थानांतरित किए जा चुके हैं।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 14:57

comments powered by Disqus