Last Updated: Friday, August 2, 2013, 10:00

नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में एक छात्रा पर कथित तौर पर उसके एक सहपाठी द्वारा हमला किए जाने की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने कहा कि हमले की वजह का पता लगाने के लिए वह उनके दोस्तों से पूछताछ कर सकती है। छात्र ने हमले के बाद आत्महत्या कर ली थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें लड़के (आकाश) के पास से एक पत्र मिला है जिसमें उसने दावा किया है कि उसके और लड़की (रोशनी) के बीच क्या है। हम आकाश और रोशनी दोनों के दोस्तों से पूछताछ कर सकते हैं। पुलिस ने बताया कि आकाश के परिवार के लोग भी बिहार से दिल्ली पहुंच गए जिसके बाद पोस्टमार्टम किया गया।
यहां आए रोशनी के भाई ने बताया कि आकाश उसकी बहन के पीछे लंबे समय से पड़ा हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि उसकी बहन का आकाश के साथ कभी कोई ‘रिलेशनशिप’ नहीं था। उन्होंने बताया कि मेरी बहन एक मेधावी छात्रा थी।
गौरतलब है कि रोशनी पर कथित तौर पर उसके 23 वर्षीय दोस्त आकाश ने जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में बीते दिनों तीखी बहस होने के बाद हमला कर दिया। आकाश ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और इसके बाद जहर खा लिया तथा अपना गला काट लिया। घटना के कुछ घंटे बाद उसकी एम्म ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई।
उधर, जेएनयू कैंपस में कथित तौर पर अपने एक दोस्त के हमले का शिकार हुई 22 साल की रोशनी गुप्ता स्थानीय सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है। रोशनी पर बुधवार को जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में कथित तौर पर उसके 23 साल के दोस्त आकाश ने हमला कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 10:00