जेएनयू की छात्रा को वेंटीलेटर से हटाया गया

जेएनयू की छात्रा को वेंटीलेटर से हटाया गया

नई दिल्ली : अपने पुरूष मित्र द्वारा जेएनयू परिसर में घातक हमले की शिकार हुई 22 वर्षीय छात्रा को वेंटीलेटर से हटा लिया गया है और अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है। डाक्टरों ने यह जानकारी दी।

जेएनयू छात्रा को बुधवार को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसका इलाज कर रहे एक डाक्टर ने बताया, ‘उसे वेंटीलेटर से हटा लिया गया है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है । वह अपने आसपास के माहौल केा लेकर चेतन है और अपने अंगों को हिला-डुला रही है।’ डाक्टरों को अभी तक उसके दो आपरेशन करने पड़े हैं।

जेएनयू के स्कूल आफ लेंग्वेजिज के भीतर छात्रा पर उसके 23 वर्षीय मित्र ने कथित रूप से बुधवार की सुबह हमला किया था। छात्र ने कथित रूप से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और उसके बाद खुद भी जहर खा लिया और अपना गला काट लिया। घटना के कुछ घंटे बाद उसकी एम्स ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 00:36

comments powered by Disqus