जेट और एयर इंडिया के विमान टकराने से बचे

जेट और एयर इंडिया के विमान टकराने से बचे

जेट और एयर इंडिया के विमान टकराने से बचे ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: मायानगरी मुंबई में बुधवार देर रात एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। जेट एयरवेज और एयर इंडिया के विमान आपस में टकराने से बच गए। हादसे के टलने से दोनों विमानों के 275 यात्रियों और 22 क्रू मेम्बरों की जान बच गई। सूत्रों के मुताबिक रात 9.45 पर जेट एयरवेज का विमान टेक ऑफ के लिए पहले से ही रनवे पर था। इसी दौरान एयर इंडिया के विमान को लैंडिंग की इजाजत दे दी गई।

जब एटीसी को गलती का अहसास हुआ तो तत्काल एयर इंडिया के विमान को लैंडिंग नहीं करने का इमरजेंसी मैसेज दिया गया। समय रहते मैसेज मिल जाने से एयर इंडिया का विमान हवा में चक्कर लगाने लगा। जब जेट विमान का टेक ऑफ हुआ तब एयर इंडिया के विमान की सकुशल लैंडिंग कराई गई। समय रहते अगर विमान की लैंडिंग नहीं रोकी जाती तो फिर एक बड़ा हादसा हो जाता जिसमें कई जानें जा सकती थी।

First Published: Thursday, August 23, 2012, 10:46

comments powered by Disqus