Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 12:05
मुंबई : मुंबई से भोपाल के लिए उड़ान भरने वाले जेटलाइट के एक विमान को मंगलवार को सुबह इंजन फेल हो जाने के कारण आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद यह विमान यहां के हवाई अड्डे पर उतरा। विमान में 114 यात्री सवार थे।
विमान सुरक्षित उतरा और फिर समस्या दूर कर लिए जाने के बाद यह अपने गंतव्य रवाना हुआ। मुंबई हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि जेटलाइट के विमान (उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 1625) ने आज सुबह 5:47 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन इंजन फेल होने के कारण यह 6:20 बजे यहां उतरा। प्रवक्ता ने कहा कि विमान ने सुबह 10:40 पर दोबारा भोपाल के लिए उड़ान भरी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 12:05