जेटली, महबूबा को किश्तवाड़ जाने से रोका गया

जेटली, महबूबा को किश्तवाड़ जाने से रोका गया

श्रीनगर : राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को आज जम्मू क्षेत्र के सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित किश्तवाड़ जिले जाने पर रोक लगा दिया गया। जेटली को जहां जम्मू एयरपोर्ट पर रोका गया वहीं महबूबा मुफ्ती को उनके घर से निकलने से रोक दिया गया। जेटली के साथ किश्तवाड़ जा रहे पंजाब से भाजपा के राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना को भी पुलिस ने उस समय रोक दिया जब वे आज सुबह कठुआ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि उन्हें श्रीनगर से उनके घर से उस समय निकलने से रोक दिया गया जब वे जम्मू क्षेत्र के हिंसा प्रभावित जिले का दौरा करना चाहती थी। महबूबा ने कहा, ‘मेरे काफिले को यहां (गुपकर स्थित महबूबा का घर) आने से रोका गया। केवल मेरे निजी सुरक्षाकर्मी को घर के अंदर आने दिया गया।’ पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि राज्य विधानसभा में विपक्ष की नेता होने की वजह से राज्य के लोगों के प्रति उनकी एक जिम्मेदारी है। (एजेंसियां)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 13:39

comments powered by Disqus