Last Updated: Friday, June 29, 2012, 20:33

पटना: भाजपा और जदयू के गठबंधन को बेमेल शादी बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पार्टियों के बीच तलाक हो चुका है।
लालू ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा और जदयू के बीच तलाक हो चुका है। दोनों दलों के बीच रिश्ते अब सहज नहीं रह गये हैं। दोनों में अब साझा संबंध नहीं रह गया है।’ बिहार में भाजपा और जदयू के 16 वर्ष पुराने गठबंधन पर लालू ने कहा, ‘मुझे पर बेबुनियाद आरोप लगाकर दोनों पार्टियां अब जनता को मूर्ख नहीं बना सकती हैं। जल्द ही दोनों दलों का गठबंधन टूट जाएगा।’
राजग के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार प्रकरण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी के बाद उत्पन्न विवाद का संदर्भ देते हुए लालू ने कहा, ‘दोनों दलों का संबंध अब कुछ ही समय की बात है।’
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव समाप्त होने के बाद मैं लगातार राज्य का दौरा करुंगा। मैं बिहार की अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार के विषय को लेकर राज्य भर में लोगों को सचेत करुंगा।’ लालू ने कहा कि राज्य में अराजकता, कानून व्यवस्था के बुरे हाल और भ्रष्टाचार को लेकर राज्य की जनता का हाल बहुत खराब है और नीतीश कुमार लोगों का ध्यान इन समस्याओं से नहीं बंटा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वह आगामी 10 जुलाई से अपने अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत करेंगे। जनता को जागरुक करने के अभियान में समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढी और दरभंगा का दौरा करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मानसून के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण किसानों का भविष्य अंधकारमय है। राजग सरकार विकास के नाम पर केवल बयानबाजी ही कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 20:33