Last Updated: Friday, August 30, 2013, 18:52

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस प्रकार जनता दल (युनाइटेड) इशरत जहां को बिहार की बेटी बता रही है वहीं जद (यु) कहीं यासीन भटकल को बिहार का दामाद न बना दें। एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर मोदी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए पोस्ट किया है कि देश के छह राज्य भटकल से विभिन्न मामलों में पूछताछ करने के लिए रिमांड लेने की बात कर रहे हैं परंतु बिहार में भटकल की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं की और न ही रिमांड पर लेने की कोशिश की।
उन्होंने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात में पुलिस मुठभेड़ में मारी गई इशरत को पटना में बचपन गुजारने के कारण जद (यु) उसे बिहार की बेटी बता रही है तो भटकल का ससुराल बिहार के समस्तीपुर होने के कारण उसे कहीं बिहार का दामाद ना बता दे। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 18:52