Last Updated: Friday, August 30, 2013, 23:14
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जदयू सरकार पर राज्य में गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादियों और माओवादियों के प्रति नरम रख अपनाने का आरोप लगाया जबकि देश में हुए कई आतंकवादी हमलों में ‘बिहार संबंध’ सामने आया है।
मोदी ने एक बयान में कहा, ‘राज्य सरकार बिहार में आतंकवादी और माओवादियों का नेटवर्क का भंडाफोड़ करने तथा ऐसे तत्वों को शरण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रही है जबकि ऐसे आतंकवादी हमलों में ‘बिहार संबंध’ सामने आया है और सुरक्षा एजेंसियों ने 15 लोगों को ऐसी घटनाओं में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है। मोदी ने कहा कि भटकल और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी ने यह संदेह से परे साबित किया है कि बिहार में आतंकवादी नेटवर्क है और स्थानीय लोग ऐसे तत्वों को शरण दे रहे हैं।
उन्होंने बिहार पुलिस पर इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक भटकल की गिरफ्तारी का श्रेय लेने से बचने के लिए ‘दब्बू’ रख अपनाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा और जानना चाहा कि क्या पुलिस अधिकारियों ने ऐसा राजनीतिक कारणों से किया।
उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि जदयू सरकार ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों पर इस बात का दबाव बनाया कि वे भटकल और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से दिखायें जबकि वास्तविकता यह थी कि दोनों आतंकवादी रक्सौल क्षेत्र से गिरफ्तार किये गए। अंत में श्रेय स्वीकार करना पड़ा क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 23:14