जेडे केस : विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त - Zee News हिंदी

जेडे केस : विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्याकांड में 11 आरोपियों के खिलाफ मामला लड़ने के लिए विशेष सरकारी अभियोजक की नियुक्ति की है। सूत्रों के अनुसार, राजा ठाकरे विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना आज जारी कर दी गई है।

 

जेडे को 11 जून, 2011 को पवई इलाके में कथित तौर पर अपराध जगत के सरगना छोटा राजन से जुड़े तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। अपराध शाखा ने मामले में 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है और 11वीं आरोपी पत्रकार जिग्ना वोरा के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाना है।

 

ठाकरे 11 जुलाई, 2006 के सिलसिलेवार ट्रेन विस्फोट मामले, गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली के खिलाफ हत्या के मामले समेत अनेक मामलों में भी विशेष सरकारी अभियोजक हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 15:31

comments powered by Disqus