जेडे मर्डर: जिग्ना की हिरासत 9 तक बढ़ी - Zee News हिंदी

जेडे मर्डर: जिग्ना की हिरासत 9 तक बढ़ी




मुंबई : एक विशेष अदालत ने वरिष्ठ अपराध संवाददाता ज्योतिर्मय डे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार पत्रकार जिग्ना वोरा की पुलिस हिरासत की अवधि नौ दिसंबर तक बढ़ा दी है।

 

अभियोजक दिलीप शाह ने दलील दी कि पिछले कुछ दिनों में नए तथ्य सामने आए हैं और इसकी जांच किए जाने की जरूरत है। इसके बाद अदालत ने वोरा की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ा दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि वोरा जांच में सहयोग नहीं कर रही है।

 

एक समाचार पत्र के डिप्टी ब्यूरो चीफ वोरा को मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनपर छोटा राजन को डे की मोटर साइकिल का नंबर और पता मुहैया कराने का आरोप है। पुलिस ने यह आरोप भी लगाया है कि जिग्ना ने पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के कारण राजन को डे की हत्या के लिए उकसाया।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 18:41

comments powered by Disqus