जेल में जगन का अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी

जेल में जगन का अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में जेल में बंद वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन अनशन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

हालांकि, जेल अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जगन के अनशन के बारे में कोई सूचना नहीं है। चंचलगुडा जेल अधीक्षक बी सैयदैया ने कहा, ‘उन्होंने (जगन ने) अपने अनशन के बारे में हमें कोई ज्ञापन नहीं दिया है। वह चिकित्सकों की निगरानी में है। फिलहाल उनका स्पंद दर, ग्लूकोज का स्तर और रक्तचाप सामान्य है।’

भावी कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर जेल अधिकारी ने बताया कि यह चिकित्सक की सलाह पर निर्भर करेगा। वाईएसआर कांग्रेस की मानद अध्यक्ष वाई एस विजयम्मा ने राज्य के प्रस्तावित विभाजन के खिलाफ 24 अगस्त को अपना अनिश्चितकालीन अनशन तब वापस ले लिया था जब उन्हें जबरन गुंटूर के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

उन्होंने घोषणा की थी कि उनके पुत्र और जेल में बंद कडप्पा के सांसद जगनमोहन रेड्डी ‘सीमांध्र के लोगांे के लिए न्याय की मांग को लेकर’ अनिश्चितकालीन अनशन पर जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 22:33

comments powered by Disqus