Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 08:48
हजारीबाग (झारखंड) : हजारीबाग केंद्रीय कारागार में बंद तीन माओवादियों ने आज अपनी दो मांगों को लेकर एक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। जेलर चंद्रशेखर सुमन ने कहा कि इनमें से एक मांग यहां बंद माओवादियों में से एक की बीमार पत्नी, अनुराधा शर्मा को बेहतर इलाज के लिए जेल अस्पताल से रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान 9आरआईएमएस) स्थानांतरित करना है।
अनुराधा इसी जेल में बंद है। वह भाकपा (माओवादी) के बिहार-झारखंड एक्शन कमिटी के सदस्य रवि शर्मा की पत्नी है। जेलर ने बताया कि एक दूसरी मांग माओवादी राहुल मुंडा को वापस चाईबासा जेल भेजने के लिए है। मुंडा हजारीबाग लाए जाने से पहले चाईबासा जेल में ही बंद था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 08:48