Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 00:01
बेंगलुरु : खूंखार अपराधी और एक के बाद एक कई बलात्कार करने वाला जयशंकर आखिरकार आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह बेंगलुरु के सेंट्रल जेल की कड़ी सुरक्षा को धता बताते हुए गत एक सितंबर को जेल से भागने में कामयाब रहा था।
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औरदकर ने यहां बताया, ‘जयशंकर को बेंगलुरु के कुडलीगेट से गिरफ्तार किया गया।’ पुलिस ने ऐलान किया था कि जो शख्स जयशंकर की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देगा उसे पांच लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। जयशंकर के खिलाफ लुक-आउट नोटिस भी जारी किया गया था। जयशंकर के जेल से फरार होने के बाद कर्तव्य में शिथिलता बरतने के आरोप में 11 जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
आधिकारिक बयानों के मुताबिक, जयशंकर ने जेल से भागने के लिए बांस के बने एक खंभे और बेड शीट का इस्तेमाल किया ताकि वह जेल की अंदरूनी और बाहरी दीवारों से पार पा सके। मनोरोगी माने जाने वाले 36 साल के जयशंकर को हाल ही में बलात्कार और हत्या के एक मामले में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। जयशंकर तमिलनाडु के सलेम जिले के कन्यापत्तनम कोनासमुद्रा गांव का रहने वाला है।
तमिलनाडु के चेन्नई, धर्मपुरी, होसुर, सलेम, तिरूपत्तूर में और कर्नाटक के बेंगलूर ग्रामीण, चित्रदुर्ग, हिरीयूर, कादुर, मोलाकलमुर और टुमकूर में जयशंकर के खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 00:01