जेल से रिहा हुए बालकृष्ण

जेल से रिहा हुए बालकृष्ण


देहरादून : योगगुरु बाबा रामदेव के निकटतम सहयोगी बालकृष्ण को शुक्रवार को देहरादून स्थित सुद्धोवाला जेल से रिहा कर दिया गया। जेलर सतीश कुमार सुखीजा ने आज यहां बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीतू शर्मा द्वारा बालकृष्ण को रिहा करने का आदेश पहुंचने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

सुखीजा ने बताया कि सुद्धोवाला जेल में उच्च न्यायालय के सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं रहते हैं। इसलिये उच्च न्यायालय से पहले आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास ही आता है और फिर वहां से सक्षम मजिस्ट्रेट द्वारा जेल को आदेश दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रीतू शर्मा का आदेश आज उन्हें प्राप्त हुआ, जिसके बाद बालकृष्ण को जेल से रिहा कर दिया गया।

बालकृष्ण को कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के मामले में कल उत्तराखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी। न्यायाधीश तरूण अग्रवाल ने बालकृष्ण की याचिका पर उन्हें जमानत प्रदान की थी। जारी केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने बालकृष्ण को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में गत 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

बालकृष्ण ने 21 जुलाई को ब्यूरो की विशेष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने उसे ठुकरा दिया और उन्हें नौ दिनों के लिये जेल भेज दिया गया था। उन्होंने दस दिन बाद फिर देहरादून के जिला न्यायालय में जमानत अर्जी पेश की थी लेकिन उन्हें दोबारा निराशा हाथ लगी थी। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तरूण अग्रवाल ने कल जमानत याचिका मंजूर करते हुये बालकृष्ण को दस-दस लाख रूपये की दो गारंटी पेश करने का आदेश दिया था।

बालकृष्ण के अधिवक्ता डोभाल के अनुसार, केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने बालकृष्ण पर फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज पेश कर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने का आरोप लगाया था और इसी सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

ब्यूरो ने गत 10 जुलाई को बालकृष्ण के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया था, जिसमें आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के खुर्जा स्थित संस्कृत महाविद्यालय के तत्कालीन प्रधानाचार्य नरेश चंद्र द्विवेदी ने बालकृष्ण को फर्जी दस्तावेजों को उपलब्ध कराने में मदद की थी। द्विवेदी ने बाद में न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था जिन्हें जेल भेज दिया गया था। इस वक्त द्विवेदी देहरादून स्थित सुद्धोवाला जेल में बंद हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 20:41

comments powered by Disqus