'जो नेताजी की पसंद है वहीं मेरी पसंद है' - Zee News हिंदी

'जो नेताजी की पसंद है वहीं मेरी पसंद है'

लखनऊ: समाजवादी पार्टी  के वरिष्ठ नेता आजम खां ने कहा कि वह सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में आगामी 15 मार्च को गठित होने वाली सरकार में अपनी भूमिका के बारे में बात करके खुद को छोटा साबित नहीं करना चाहते।

 

अखिलेश के नेतृत्व में आगामी 15 मार्च को बनने वाली सरकार में अपनी सम्भावित भूमिका के बारे में पूछे जाने पर खां ने कहा ‘मैं सरकार में अपनी भूमिका के बारे में कुछ नहीं बताउंगा क्योंकि यह काफी हल्की बात हो जाएगी। मैं आपको इतना घटिया आदमी दिखता हूं कि सिर्फ सत्ता पाने के लिये अपनी भूमिका खुद तय कर डालूं।’

 

अखिलेश को मुख्यमंत्री पद के लिये चुने जाने पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक बात जानते हैं कि अखिलेश सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की पसंद थे। खां ने कहा ‘जो नेताजी की पसंद है वहीं मेरी भी पसंद है।’

 

सरकार में अनुभव और युवा जोश के तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा। खां ने मायावती के राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करने की तैयारी करने के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा कि बसपा प्रमुख सदन से मुंह चुराने के लिये संसद के उच्च सदन में जाने की तैयारी कर रही हैं।

 

उन्होंने कहा ‘मायावती सदन का सामना नहीं कर सकेंगी। सदन में उनसे अपने कार्यकाल में हुई ज्यादतियों और भ्रष्टाचार के बारे में सवाल पूछे जाएंगे जिनका जवाब वह नहीं दे सकेंगी।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 09:51

comments powered by Disqus