जो लोगों से ठगी करते हैं हम उन्हें माफ नहीं करते : मोदी| Narendra Modi

जो लोगों से ठगी करते हैं हम उन्हें माफ नहीं करते : मोदी

जो लोगों से ठगी करते हैं हम उन्हें माफ नहीं करते : मोदीपोशीना (गुजरात) : कांग्रेस पर बरसते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पार्टी पर लोगों से ‘ठगी’ करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस विकास के नाम पर लोगों से ठगी कर रही है। हम उन लोगों को माफ कर देते हैं जो गलतियां करते हैं लेकिन जो लोगों से ठगी करते हैं उन्हें हम कभी माफ नहीं करते।’

एलपीजी सिलेंडरों की संख्या छह सीमित करने के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों द्वारा तीन अतिरिक्त एलपीजी सिलेंडर का वादा करने की आलोचना करते हुए मोदी ने पूछा कि उस पार्टी के कितने मुख्यमंत्रियों ने वास्तव में लोगों को अतिरिक्त सिलेंडर मुहैया कराए हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2009 में वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो एक करोड़ युवकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि किसी भी युवक को नौकरी नहीं मिली।

उन्होंने लोगों से पूछा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि सौ दिनों में वह मूल्य वृद्धि पर लगाम कसेगी लेकिन ऐसा करने में वह विफल रही। क्या यह ठगी नहीं है? सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के कथित सौदे पर परोक्ष हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उनके पास न तो बेटा है और न ही दामाद कि वह सौदा कर सके। मोदी ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य विकास और आदिवासियों का कल्याण है ।

साबरकंठा जिले के पोशीना तालुका में आदिवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘आदिवासियों को चिकित्सक और इंजीनियर बनने के लिए ऐसे स्कूल होने चाहिए जहां 11वीं और 12वीं (विज्ञान विषय) की पढ़ाई हो। उमरपाड़ा (दक्षिण गुजरात) से अम्बाजी (उत्तर गुजरात) तक हमारी सरकार ने 93 स्कूलों की स्थापना की जहां 12वीं कक्षा (विज्ञान विषय) की पढ़ाई होती है।’

मोदी ने कहा कि 2007 में राज्य सरकार ने आदिवासियों के विकास एवं कल्याण के लिए वनबंधु कल्याण योजना (वीकेवाई) के तहत 15 हजार करोड़ रुपए मुहैया कराए थे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘लेकिन कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी इलाकों में तुरंत पर्चे बांटकर आरोप लगाए कि मोदी झूठ बोल रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध के बावजूद भाजपा सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए 18 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए। मोदी ने कहा कि आदिवासियों को रिझाने के लिए 2007 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी छोटा उदयपुर आई थीं और काफी संख्या में भीड़ को इकट्ठा किया लेकिन चुनावों में बुरी तरह पराजित हुईं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस बार उन्होंने दिशा बदल दी (गुजरात कांग्रेस के प्रचार अभियान ‘दिशा बदलवो’) और रैली को संबोधित करने के लिए राजकोट आईं। लेकिन परिणाम जुदा नहीं होंगे।’

मोदी तीन अक्तूबर को राजकोट में सोनिया गांधी की रैली का जिक्र कर रहे थे जहां उन्होंने किसानों की बड़ी भीड़ को संबोधित किया और किसानों की आत्महत्या से लेकर नर्मदा नहर परियोजना में विलंब सहित कई मुद्दों पर भाजपा सरकार पर हमला किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 19:14

comments powered by Disqus