Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 16:48

बेतिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तृणमूल कांग्रेस के संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने पर केंद्र में स्थिति को अत्यधिक नाजुक बताते हुए बुधवार को कहा कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा उसी को सरकार बनाने में मदद करेंगे ।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर आयोजित की जाने वाली अधिकार रैली को लेकर पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के महाराजा स्टेडियम में बुधवार को आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा ‘ममता बनर्जी ने समर्थन वापस ले लिया है, स्थिति बहुत ही नाजुक है’।
नीतीश ने कहा ‘कांग्रेस के लोग जुगाड में माहिर हैं, जितना दिन यह सरकार (केंद्र की संप्रग सरकार) चलेगी उतनी ही दुर्दशा आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी होने वाली है’।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर आगामी चार नवंबर को आयोजित की जाने वाली अधिकार रैली में पूरी ताकत लगाकर पटना पहुंचने का आहवान करते हुए नीतीश ने कहा कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा हम उसी को सरकार बनाने में मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज केंद्र की संप्रग सरकार आपकी ताकत नहीं समझ रहे हैं और एक-दो सांसदों वाली पार्टी की ओर ताकने वालों को अधिकार रैली में उमडने वाले जन सैलाब में बिहार के चालीस सांसद दिखाई देंगे और उन्हें आपकी ताकत समझ में आएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 15:21