जौनपुर में बीजेपी नेता की हत्या - Zee News हिंदी

जौनपुर में बीजेपी नेता की हत्या

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जुर्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है.  जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में स्थानीय बीजेपी नेता नरेन्द्र सिंह की शनिवार की रात अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी.
सूत्रों के मुताबिक लोहता गांव निवासी नरेन्द्र सिंह पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह के साथ नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के बाद अपने गांव जा रहे थे.इसी दौरान मोटर साइकिल सवार अज्ञात लोगो ने नरेन्द्र सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी.

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी एवं बीजेपी के कई नेता घटना स्थल पर पहुंच गये. पुलिस बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
स्थानीय बीजेपी नेता सिंह जिला कार्यकारिणी के सदस्य थे. हत्या का कारण फिलहाल पता नही चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

First Published: Sunday, October 9, 2011, 09:19

comments powered by Disqus