Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 14:36
अलीगढ़ : इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात के तहत उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्रेन से कटकर मरे एक छात्र के शव को कुत्ते नोचते रहे और पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित काल सेंटर पर अंशकालिक कर्मचारी तथा एमबीए का छात्र इमरान अली (22) कल नई नौकरी की तलाश में निकला था। रास्ते में मीनाक्षी रेलवे क्रासिंग के पास पटरी पार करते वक्त मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि अली के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में एक कूड़ेदान के पास लाकर रख दिया गया। इसी बीच, आगे की कार्यवाही के लिये रेलवे पुलिस तथा सामान्य पुलिस के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया और किसी ने भी शव की शिनाख्त की जरूरत नहीं समझी। इस दौरान घंटों गुजर गये और किसी को भी शव की हालत का होश नहीं रहा।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने संवदेनशून्यता की सारी हदें पार कर दीं और कई घंटे लावारिस हालत में पड़े शव को कुत्ते नोचने लगे। खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों के हरकत में आने पर जिम्मेदार लोगों ने मृतक के कपड़ों की जेब से कुछ दस्तावेज बरामद किये जिनके आधार पर शव की पहचान हो सकी।
खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर विधायक हाजी जमीरुल्ला ने जिला अस्पताल पहुंचकर सम्बन्धित अफसरों को खरी-खोटी सुनाई और मामले की जांच की मांग की। बहरहाल, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 14:36