Last Updated: Friday, February 10, 2012, 08:46
बैतूल: एक किशोरी को बालीवुड में अभिनेत्री बनाने का प्रलोभन देकर उसके मोहल्ले का ही एक युवक मुंबई ले गया तथा वहां बंधक बनाकर एक माह तक बलात्कार करता रहा।
परिवारजनों की पहल पर मुंबई में आरोपी युवक से मुक्त कराई गई किशोरी ने गुरुवार को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण अजाक पुलिस थाना पहुंचकर समूचे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
अजाक पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार जिले के सारनी निवासी सोलह वर्षीय एक स्कूली छात्रा को कुछ समय से मुंबई में रह रहा उसके मोहल्ले का एक व्यक्ति राकेश जनवरी के पहले सप्ताह में फिल्मों में अभिनेत्री बनाने का लालच देकर मुंबई ले गया, जहां पहले तो उसने उसे सलमान खान, रितिक रौशन आदि के बंगले के बाहर घुमाया, फिर काम मिलने तक एक बार में नाचने को कहा। उसने नाचने से इंकार कर दिया, तो वहां अपने घर पर बंधक बनाकर एक माह तक बलात्कार करता रहा।
सारनी में किशोरी के परिवारजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई, जिसमें राकेश पर उसे भगा ले जाने का शक जाहिर किया गया था। परिवार को हाल ही में उसके मुंबई में होने की जानकारी मिली, जिस पर उन्होने वहां जाकर उसे मुक्त कराया। मुंबई में परिवारजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, लेकिन वहां उन्हें कहा गया कि वे अपने जिले में जाकर रिपोर्ट कराएं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 09:18