Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 20:44
नई दिल्ली : आसपास के क्षेत्रों से नक्सलवाद को समाप्त करने के बाद सरकार झारखंड के मनोहरपुर ब्लॉक में विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए वहां के गांवों में जल्दी ही सौर ऊर्जा की सुविधा मुहैया कराएगी।
नक्सलवाद को समाप्त करने के बाद सरकार सारदा जंगलों के इलाके में स्थित ब्लॉक के गांवों में विकास कार्य कर रही है। सरकार की ओर से ब्लॉक के 10 गांवों की 20 आदिवासी महिलाओं को घर में सौर ऊर्जा का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया है। राजस्थान के ‘बेयरफुट कॉलेज’ से प्रशिक्षण लेकर लौटीं इन महिलाओं ने आज ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से मिलकर उनके और अधिकारियों के समक्ष अपने तकनीकी ज्ञान का प्रदर्शन किया।
बैठक के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय, अक्षय ऊर्जा मंत्रालय और झारखंड सरकार के अधिकारियों की क्रियान्वयन योजना की समीक्षा करते हुए रमेश ने कहा कि इस वर्ष मई से पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले के इस ब्लॉक के 10 गांवों के 1,400 घरों में सौर ऊर्जा मुहैया कराने का काम पूरा हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 20:44