Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 08:57
रांची : झारखंड के मुख्य सचिव आर एस शर्मा ने कहा कि राज्य के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का राजस्व अर्जन अन्य प्रदेशों की तुलना में बहुत कम है और इसे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आर एस शर्मा ने यह बातें कहीं। शर्मा के हवाले से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में गया है, ‘राजस्व संग्रह, पारदर्शिता लाना और विभाग में आधुनिकीकरण जरूरी है।’ उन्होंने विभाग में मौजूद रिक्तियों को भरने के लिए भी निर्देश दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 08:57