झारखंड के एमएलए ने किया सरेंडर, जेल भेजे गए-Jharkhand MLAs did surrender, sent to jail

झारखंड के एमएलए ने किया सरेंडर, जेल भेजे गए

रांची: झारखंड के विधायक अरूप चटर्जी ने धनबाद जिले की अदालत में गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। एक वकील ने बताया कि इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। चटर्जी वर्ष 2007 में एक कोयला खदान पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में वांछित थे। चटर्जी को वर्ष 2007 में धनबाद के मुगामा में `ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड` (ईसीएल) के कामकाज में अवरोध उत्पन्न करने के मामले में आरोपी बनाया गया था।

चटर्जी धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र से मार्क्‍सवादी समन्वय समिति (एमसीसी) के विधायक हैं। वह जमानत पर रिहा हुए थे और जमानत की अवधि कुछ दिन पहले ही खत्म हो चुकी थी। चटर्जी ने गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 16:51

comments powered by Disqus