Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 18:08

रांची : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. एमएम पल्लम राजू ने आज यहां आश्वासन दिया कि उनके मंत्रालय के माध्यम से देश के छात्रों को दिया जा रहा आकाश टेबलेट झारखंड के छात्रों को भी दिया जायेगा लेकिन उन्होंने उससे पहले यहां के शिक्षा संस्थानों को अपने यहां उच्चस्तरीय इंटरनेट कनेक्टिविटी स्थापित करने को कहा।
रांची विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने यहां आये केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा.पल्लम राजू ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश के गरीब तबके के छात्रों को प्रारंभ में आकाश टेबलेट देने की योजना पर काम किया जा रहा है और झारखंड भी इससे अछूता नहीं रहेगा।
अपने दीक्षांत भाषण से हट कर भाषण के दौरान भी उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड के शिक्षा विभाग के संबद्ध अधिकारी मेरे मंत्रालय में राज्य के छात्रों को टेबलेट दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजें और उसे तेजी से आगे बढ़ायें। इस पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 18:08