झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा कड़ी - Zee News हिंदी

झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा कड़ी

 

मेदिनीनगर (झारखंड) : सुकमा जिला कलेक्टर के अपहरण के मद्देनजर झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पलामू उपमंडल में तैनात सरकारी अधिकारियों से कहा गया है कि वे माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में बिना सुरक्षा के नहीं चलें। पुलिस महानिरीक्षक (पलामू रेंज) दीपक वर्मा ने गुरुवार को कहा कि सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पलामू, गढ़वा अैर लातेहार जिलों में वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। सुकमा के जिला कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण के मद्देनजर पड़ोसी छत्तीसगढ़ में निगरानी बढ़ा दी गई है।

 

उन्होंने कहा कि पिछली घटनाओं को ध्यान में रखकर सुरक्षा बढ़ाई गई है जब माओवादी पड़ोसी राज्यों में वारदातों को अंजाम देने के बाद सीमा पार कर जाते थे । उन्होंने बताया कि सीमा पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बीच, पलामू की उपायुक्त पूजा सिंघल ने एक बैठक की और जिले के सरकारी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए, ताकि वे रात में कहीं न जाएं। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिन में भी किसी जगह के दौरे के समय वे अपने साथ पर्याप्त सुरक्षा लेकर जाएं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 13:26

comments powered by Disqus