Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 18:27

रांची: झारखंड के पाकुड़ जिले की सीमा के निकट काठीकुंड में मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे नक्सलियों ने घात लगाकर पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक के काफिले पर हमला बोल दिया जिसमें पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार समेत छह पुलिसकर्मी शहीद हो गये जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
झारखंड के गृह सचिव एन एन पांडेय ने बताया कि दोपहर तीन बजे नक्सलियों ने दुमका में पुलिस उपमहानिरीक्षक की बैठक से पाकुड़ की ओर जा रहे पाकुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार के काफिले पर काठीकुंड में घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें पुलिस अधीक्षक, उनके चालक और एक अंगरक्षक समेत छह पुलिसकर्मी शहीद हो गये। उन्होंने बताया कि हमले में एक अन्य चालक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं ।
इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि हमले के बाद क्षेत्र में दुमका के पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल पहुंच गये हैं। स्वयं गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पाकुड़ के लिए रवाना हो गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि जब पुलिस अधीक्षक का काफिला काठीकुंड की ओर से पाकुड़ की ओर बढ़ रहा था तब घने जंगलों में छिपे नक्सलियों ने काफिले पर चारों तरफ से गोलीबारी प्रारंभ कर दी। इस दौरान अनेक विस्फोट भी हुए जिससे सुरक्षाकर्मी चारों ओर से घिर गये। सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी गोलीबारी की।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक स्वयं स्कार्पियों गाड़ी पर सवार थे जबकि उनके साथ बोलेरो गाड़ी में तीन जवान, एक हवलदार और गाड़ी का चालक था। पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में उनके अलावा उनके दो अंगरक्षक और गाड़ी का चालक था।
उन्होंने बताया कि अबतक बारूदी सुरंग में विस्फोट करने की कोई खबर नहीं है। अमरजीत ने राष्ट्रपति शासन के दौरान पिछले माह ही पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाली थी। इससे पूर्व वह रांची में स्पेशल ब्रांच और अन्य अनेक जिम्मेदारियां संभाल चुके थे। इस बीच इस घटना की भाजपा, कांग्रेस, झामुमो और आज्सू ने कड़ी भर्त्सना की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 16:43