Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 14:27

चतरा (झारखंड) : झारखंड के चतरा जिले में तीन व्यक्तियों ने कथित रूप से 19 वर्षीय विवाहिता से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस अधीक्षक अरुण बिरथेरी ने आज बताया कि पीड़िता गत शुक्रवार को चतरा नगर में रामनवमी जुलूस देखने गई थी। इसी दौरान तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और बाद में कथित रूप से उससे सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज कराये गए बयान के आधार पर अपहरण और सामूहिक बलात्कार के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
बिरथेरी ने बताया कि महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर चतरा नगर की मुख्य सड़क बाधित कर दी। उन्होंने व्यस्त केसरी चौक पर धरना देकर यातायात बाधित कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 14:27